उदयपुर। द यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बच्चों ने अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे का अधिग्रहण दिवस धूमधाम से मनाया। विद्यार्थियों से राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों से इसका सम्मान बनाए रखने की अपील की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पद्मावती ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे पूरे विश्व में अपने राष्ट्रीय ध्वज को बुलंदियों पर पहुंचाकर देश का नाम रोशन करें। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में पूरे जोश एवं उमंग के साथ भाग लिया और अपने तिरंगे का सम्मान बनाए रखने एवं इसकी आन, बान, शान को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प किया। स्कूल प्रबन्धन द्वारा सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किये गए।