मुख्य सचिव राजीव महर्षि पहुंचे उदयपुर
उदयपुर। मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने कहा कि उदयपुर में होने वाले स्वाधीनता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह को यादगार बनाया जाए। इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वर्षा से बाधा न हो, इस पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
मुख्य सचिव बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे इस दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं एट होम तथा स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह को यादगार बनाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में भी उदयपुर में स्वाधीनता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह हुआ है। इसे देखते हुए इस बार का समारोह और भी भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएं। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल भण्डारी दर्शक मण्डप, रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल, टाउन हॉल एवं सहेलियों की बाडी़, फतहसागर की पाल आदि स्थलों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कलाकारों एवं स्थल को लेकर जिला कलक्टर से विस्तारपूर्वक जानकारी ली। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अति.निदेशक ने आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि एट हॉम का कार्यक्रम के लिए सहेलियों की बाडी़ को प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान फतहसागर की पाल पर लेजर शो एवं नौकायन प्रतिस्पर्धा भी होगी। मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जिले से बाहर से आने वाले विभिन्न कलाकारों के ठहरने आदि की जानकारी दी। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ए.के.सिंह, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, आईजीपी गोविन्द नारायण पुरोहित, अति. संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अति. आयुक्त (टीएडी) जगमोहन सिंह, जमील अहमद कुरैशी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
देखे कार्यक्रम स्थल : महर्षि ने स्वाधीनता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर प्रस्तावित सांस्कृतिक कार्यक्रम, एट हॉम, होर्स शो, अतिथियों के लिए आवास, आम दर्शकों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि के मद्देनजर महाराणा भूपाल मैदान, रेलवे ट्रेनिंग मैदान, होटल आनन्द भवन, यूनिवर्सिटी सभागार, होटल इन्दर रेजीडेन्सी, सुखाडि़या रंगमंच, कजरी ट्यूरिस्ट बंगला, भूपाल नोबल्स मैदान आदि स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने जिला कलक्टर को उचित स्थलों का पूर्व में ही आरक्षण करने के निर्देश दिये। साथ ही जहॉ सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता हो उसके पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कार्यक्रम स्थलों के बारे में जिला कलक्टर, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं अभियंताओं से भी फीड बैक लिया।