रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही
उदयपुर। मानव तस्करी विभाग, श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन के तत्वावधान में शहर के रेस्टोरेंट, दुकानों में बाल श्रम की रोकथाम के लिए कार्यवाही की गई जिसमें एसएचवी चिकन कॉर्नर से दो बच्चे, शास्त्री मिष्ठान भण्डार से 2 बच्चे एवं विजेता नमकीन भण्डार से एक बच्चे को मुक्त करवाया गया।
चाइल्ड लाइन के समन्वयक नवनीत औदिच्य ने बताया कि विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान देखा गया कि इन बच्चों से नाममात्र की आर्थिक प्रलोभन देकर अत्यधिक काम करवाया जा रहा है साथ ही उन स्थानों पर पाई गई अव्यवस्थाएं बच्चों के स्वास्थ्य एवं भविष्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने शहर को बाल श्रम से मुक्त करवाने के लिए शहरवासियों से आग्रह किया है कि किसी भी स्थान पर बाल श्रमिक दिखें तो तुरन्त चाइल्ड लाइन के 1098 नम्बर पर सूचित करें।