मुंबई के सीसीआई में हुआ कार्यक्रम
मुम्बई। भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार रात मुम्बई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इण्डिया (सीसीआई) के सीके नायडू सभागार में एनसाइक्लोपीडिया ऑफ क्रिकेट के नाम से ख्यात बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष स्व. राजसिंह डूंगरपुर पर प्रकाशित पुस्तक ‘राजसिंह डूंगरपुर : ए ट्रिब्यूट’ पुस्तक का विमोचन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सचिन भावुक हुए और अपनी उपलब्धियों के लिए राजसिंह डूंगरपुर की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं, वह सब कुछ राजसिंह डूंगरपुर की बदौलत ही हैं। उन्होंने स्कूली जीवन से ही मार्गदर्शन प्रदान करते हुए एक अभिभावक के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में स्थापित किया। सचिन ने डूंगरपुर को ‘फादर फिगर’ कहा।
समारोह में पहुंचने के तत्काल बाद सचिन ने क्रिकेट क्लब ऑफ इण्डिया व पापुलर प्रकाशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक ‘राजसिंह डूंगरपुर: ए ट्रिब्यूट’ का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक सेवानिवृत्त आईईएस व पर्यावरणविद् समरसिंह व जयपुर के हर्षवर्धन, सीसीआई के अध्यक्ष सेवंत्री भाई पारिख, पत्रकार राजदीप सरदेसाई सहित डूंगरपुर के अग्रज जयसिंह, भतीजे हर्षवर्धनसिंह, पाप्युलर प्रकाशन के हर्ष भटकल आदि मंचासीन थे। अंत में सचिन को बीकानेर राजपरिवार की सुशीला कुमारी ने स्मृति चिह्न भेंट किया। संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया, आभार सीसीआई अध्यक्ष सेवंत्रीभाई पारिख ने अदा किया।
सचिन के आने तक मौजूद रही अंजली
सचिन तेंदुलकर हैदराबाद होने व फ्लाइट देरी की वजह से सीसीआई में आयोजित समारोह में करीब दो घंटे देरी से पहुंचे। तेंदुलकर के समारोह में आने से पूर्व तक उनकी पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर समारोह में मौजूद रहीं। पुस्तक के लेखक व संपादक समरसिंह व जयपुर के हर्षवर्धन ने पुस्तक में समाहित विषयवस्तु और इसको सहेजने, संजोने में हुए चार वर्ष के परिश्रम के बारे में बताया। समारोह में स्तंभ लेखक जयप्रकाश चौकसे, बीकानेर विधायक सिद्धीकुमारी, दांता राजपरिवार की हितेन्द्रकुमारी, प्रख्यात निर्देशक शिवेन्द्रसिंह डूंगरपुर, सुधीरसिंह, मृदुलाकुमारी, प्रियदर्शिनी सिंह, इंदौर के उद्योगपति जगदीश दशोरा सहित कई क्रिकेटप्रेमी, खिलाड़ी और सीसीआई की कार्यकारी समिति के सदस्य मौजूद थे।