हरियाली अमावस्या के दूसरे दिन मेले में उमड़ी महिलाएं
उदयपुर। हरियाली अमावस्या के दूसरे दिन रविवार को सिर्फ महिलाओं के लिए फतहसागर, सहेलियों की बाड़ी में लगे मेले में महिलाओं और युवतियों ने जमकर धूम मचाई। हालांकि झीलें खाली होने से उत्साकह कम जरूर हुआ लेकिन सुबह से हुई बारिश ने खूब राहत दी।
सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में दुकानों, स्टॉलों पर आदिवासी बालाएं एक सी ड्रेस में सज-धजकर फैशन परेड में हिस्सा लेने जैसी दिख रही थीं। रविवार होने के कारण भी आज खासी भीड़ रही। युवकों, पुरुषों का मन खूब हुआ लेकिन पुलिस की कड़ी चौकसी के कारण आ नहीं पाए। युवतियां सौन्दर्य प्रसाधन के स्टॉ़लों पर खरीदारी करने में लगी रहीं। मिठाई की दुकानों पर मालपुओं की खासी बिक्री हुई। हाथ पर नाम गुदवाने के लिए भी युवतियों और बालाओं की खासी भीड़ रही। जूस, आइसक्रीम, दिल्ली के पर्स और मुंबई की ज्वेलरी की दुकानों पर भी भीड़ रही।