उदयपुर। हरावल साइकल इनिशिएटिव की ओर से रविवार को सुबह छह बजे 35 किलोमीटर लंबी हरावल साइकल मैराथन का आयोजन किया गया। संयोजक मनीष कटारिया और विशाल धाभाई ने चेटक सर्कल स्थित सूचना केंद्र से मैराथन को हरी झंडी दिखाई।
मैराथन सहेलियों की बाड़ी, फतहसागर, बड़ी तालाब, बरडा़ गांव, ऊबेश्वरजी रोड, रामपुरा चौराहा, सज्जनगढ़ रोड होते हुए राजीव गांधी पार्क के सामने समाप्त हुई और इसमें हिस्सा लेने वालों ने शहर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाया। हरावल मैराथन में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और शहर को प्रमोट साइकलिंग का नारा दिया। मो. रिज़वान मंसूरी ने बताया कि दस वालंटियर्स ने प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं साइकल के रखरखाव का ध्यान रखा एवं उनके मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए बड़ी तालाब, बरडा़ गांव और रामपुरा चौराहे पर चेक पॉइंट्स रखे गए।
संगठन की ओर में साल में यह तीसरी मैराथन थी। इसका उद्देश्यन लोगों में साइकिलिंग के उपयोग को बढ़ावा देना है ताकि शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम किया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को साफ रखा जा सके। आकर्षण की बात यह थी कि इसमें दस साल के बच्चों से लेकर साठ साल के बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और सभी ने अंत तक एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया। संयोजक ने बताया कि मैराथन के दौरान प्रणव आयुर्वेदिक सेन्टर ने प्रतिभागियों को हर्बल टी पिलाई, सलोनी हर्बल ब्यूटी सेन्टर ने फल ओर ग्लूकोज रखा। अंत में शिक्षांतर, मिलेट्स ऑफ मेवाड़, पुकार ग्रुप और नाट्यांश संस्थान ने मिलकर प्रतिभागियों को ऑर्गेनिक भेल एवं कूकीज़ दी और उनका मनोरंजन किया। मनीष ने बताया कि हरावल साइकल इनिशियटिव शहरमें आगे भी मैराथन करते रहेंगे और जल्द ही गिफ्ट राइड साइकल का प्रमोशन करेंगे जिसके तहत लोगों को शहर घूमने के लिए मुफ्त में साइकल दी जाएगी और गिफ्ट कल्चर को बढ़ावा दिया जा सकेगा।
Congratulations maneesh & your whole team…I am glad that make able to part of this Marathan…..