उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में बहुविकल्पात्मक प्रश्नों पर कार्यशाला गुरुवार सुबह 10.30 बजे होगी। कार्यशाला अधिष्ठाता परिषद् की बैठक में हुए निर्णय के अनुसरण में की जाएगी।
बैठक में कहा गया था कि सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विषयों के बहुविकल्पात्मक प्रश्नपत्रों के निर्माण तथा उनकी संरचना पर गम्भीर मंथन होना चाहिए। इसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षक तथा सरकारी एवं निजी महाविद्यालययों के आमंत्रित व्याख्याता भाग लेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर पीके दशोरा होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, करेंगे। अधिष्ठाता प्रो. शरद श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र निर्मित करने वाले शिक्षकों के लिए बहुपयोगी सिद्ध होगी। कार्यशाला में निर्मित होने वाले प्रश्नों तथा परिसंवाद से प्राप्त होने वाले निष्कर्षों से विश्वविद्यालयी परीक्षा प्रणाली में भी बहुत सुधार होगा।