उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले चार माह से पेंशन बंद होने को लेकर गुरुवार सुबह जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ. बीबीएल ठाकोर ने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्य् सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त को भी ज्ञापन दिया गया लेकिन अब तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ। देश के सभी विश्वविद्यालयों में पेंशन परिलाभ का प्रावधान राज्य सरकार के माध्यम से ही होता है। उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 14 अगस्त से पूर्व उनकी समस्या का समाधान कराने का आग्रह करते हुए मुख्यरमंत्री के उदयपुर प्रवास के दौरान प्रदर्शन की चेतावनी दी।