उदयपुर। मनोकामना पूरी करने के लिए चार महीने तक चलने वाला मनसा वाचा व्रत गुरुवार से शुरू हुआ। महिलाओं ने सुबह शिव मंदिरों में व्रत का संकल्प किया। बुधवार को शहर के बाजारों में पूजा-सामग्री की जमकर खरीदारी हुई।
शहर के विभिन्न शिवालयों सहित आसपास के गांव-कस्बों स्थित शिवालयों में सुबह व्रतार्थियों ने व्रत लिया। कन्याओं-युवतियों ने अच्छे वर की कामना से तो विवाहिताओं ने सुखी दांपत्य जीवन के लिए व्रत लिया। कहीं कहीं पुरुषों ने भी व्रत लिया। अब अगले चार महीने तक घर पर तथा हर सोमवार को शिवालयों में पूजन कर मनसा महादेव की कथा कही सुनी जाएगी। चार महीने बाद कार्तिक मास की चतुर्थी पर साढ़े चार किलो चूरमे का भोग लगाकर व्रत का उद्यापन किया जाएगा।