उदयपुर। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए वादे के अनुरूप राज्य की वसुंधरा सरकार ने 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए काफी सकारात्मक कदम उठाए हैं और इसके लिए प्रयास जारी हैं।
वे शनिवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सौर उर्जा का उपयोग सकारात्मक तरीके से करने के लिए सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है ओर इसके अच्छे परिणाम जल्द ही दिखेंगे। मोदी सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा हर हाल में पूरा किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम महापौर रजनी डांगी, प्रमोद सामर, चंचल अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि गोयल कल एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने उदयपुर पहुंचे थे।