बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध
उदयपुर। हेल्थ विस्टास कम्पनी ने ऐसे लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा उपकरणों की एक विशाल रेंज उपलब्ध कराई है जिसमें अधिकांश बीमारी में काम आने वाले उत्पाद शामिल है।
कम्पनी के निदेशक मसरत कैसर ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस शोरूम में उन लोगों के लिए ऐसे उपयोगी उपकरण उपलब्ध है जो चलने-फिरने में असमर्थ है और वे दूसरों पर आश्रित है। ऐसे लोगों के लिए बैटरी चालित व्हील चेयर,ऑर्थराईटिस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए बाथ सेफ्टी उपकरण, ऐसे बुजुर्ग जो पूर्ण रूप से बिस्तर पर ही रहते है उनके लिए डाईपर्स सहित ढ़ेरों उपकरण उपलब्ध एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे।
कम्पनी की ही नाहिद कैसर ने बताया कि उदयपुर में वर्ष 2009 से संचालित इस कम्पनी द्वारा गुणवत्तायुक्त उपरकण उपलब्ध कराये गये है ताकि जनता को अन्यत्र भटकना पड़े। उन्होनें बताया कि कम्पनी बाजार में एक ऐसा उत्पाद लायी जिससे सब्जियों के साथ आने वाले पेस्टीसाईड्स को मामूली छिडक़ाव से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा मधुमेह रोगियों के लिए उपयेागी एपल साईडर विनेगर यानि सिरका को भी बाजार में उतारा है। कम्पनी ने उद्घाटन अवसर पर उपकरा खरीदने वालों को 10 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। इस के अलावा कम्पनी द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए माह के हर तीसरे शनिवार को जनता के लिए नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। कम्पनी का मुख्य फोकस जनता की फिटनेस एवं एक्सरसाईज पर रहेगा।
इस अवसर पर कम्पनी के पार्टनर रिटायर्ड कर्नल सिराजुद्दीन ने बताया कि कम्पनी ने पिछले 5 वर्षो में 65 पार बुजुर्ग महिलाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये। इसके अलावा अनेक मेडिकल केम्प भी आयोजित किये है तथा आगे भी करते रहेंगे।