महाकाल कावड़ यात्रा की तैयारियां
उदयपुर। महाकालेश्वर कावड़ यात्रा समिति की ओर से महाकाल मंदिर प्रांगण में कावड यात्रा व एवं शोभायात्रा निकालने के लिये रविवार को बैठक हुई।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया के मुख्य आतिथ्य एवं ट्रस्ट के सचिव चन्द्रशेखर दाधीच, कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा, संयोजक जयप्रकाश निमावत, महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्री विजय शर्मा के आतिथ्य में हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया व सचिव एड. चन्द्रशेखर दाधीच ने संगठनों के पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कावड़ यात्रियों को आमंत्रित करने का निवेदन किया। कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष केके शर्मा ने कहा कि कावड़ यात्रा को भव्यता देने के लिए 4 अगस्ति को सुबह 11.30 बजे महाकाल मंदिर में अभिषेक, 5 अगस्ता को महाकाल मंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम होगा। महिला संयोजक अर्चना शर्मा ने बताया कि 6 अगस्तल को कावड़ यात्रा की सफलता के लिए सबसे पहले प्रथम पूजनीय भगवान बोहरा गणेश जी को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। बजरंग सेना के संयोजक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने समस्त संगठनों एवं साधु-संतों से कावड़ यात्रा में भाग लेने का आव्हान किया। बैठक में कावड़ यात्रा को भव्य सफलता प्रदान करने हेतु कई समाज के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया जिसमें हिम्मतलाल नागदा, हरिश आर्य, विजय शर्मा, महेश चन्द्र नागदा, राधेश्याम सेन, ओम नंदवाना ने विचार व्यशक्तज किए। कावड़ यात्रा के संयोजक जयप्रकाश निमावत ने धन्यवाद दिया।