ऑर्थोपेडिक शिविर का 550 रोगियों ने लिया लाभ
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ तथा उदयपुर आर्थोपेडिक सोसायटी के तत्वावधान में विज्ञान समिति में प्रांगण में वृहद् आर्थोपेडिक शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन महापौर रजनी डांगी ने किया जबकि समापन समारोह के मुख्य पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया थे।
कटारिया ने जनता का आव्हान किया कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि हम रोगविहीन जीवन व्यतीत कर सकें। शिविर में चिकित्सकों ने शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि आधुनिक जीवन शैली और अव्यवस्थित खानपान की वजह से व्यक्ति अनेक रोगों से स्वत: ग्रसित हो जाता है और फिर रोगों से मुक्त होने के लिए चिकित्सकों की शरण में जाता है। इस अवसर पर आर्थोपेडिक सोसायटी के सचिव डॉ. अनुराग तलेसरा तथा डॉ. बी. कुमार ने भी अपने विचार व्यक्ति किये। साथ ही आरएनटी मेडिकल कॉलेज की प्रिन्सिपल डॉ. चन्द्रा माथुर ने शिविर में दिशा निर्देश दिए।
जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के अध्यक्ष हेमन्त गोखरू व कार्यक्रम संयोजक चन्द्रशेखर बोल्या ने बताया कि शिविर में शहर के 550 से अधिक रोगियों को नि:शुल्क सलाह, जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया। वाइब्रोथर्म मशीनों (न्यूरोपैथिक स्क्रीनिंग), ईसीजी, ब्लड शुगर आदि की आवश्यकतानुसार जांचें की गई। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा विकलांगों को ट्राईसाइकिल व अन्य उपकरण नि:शुल्क दिये गये। विज्ञान समिति और फिजियोथेरेपिस्ट सुधांशु, कल्पेश और उनकी टीम ने सेवाएं दी। साथ ही डायटीशियन डा. निकिता वधावल व उनकी टीम ने आवश्यक जानकारी दी व इससे सम्बन्धित पेम्पलेट उपलब्ध कराये। जैन सोश्यल ग्रुप मेवाड़ के संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र बापना व सचिव महेन्द्र मेहता कहा कि ग्रुप सेवा के क्षेत्र में निरन्तर योगदान करते हुए समाज के वंचित, गरीब व पिछड़े लोगों को राष्ट्र की मुख्यधारा के साथ जोडऩे का प्रयास करता रहेगा।