उदयपुर। अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा राजस्थान की परिचयात्मक बैठक उदयपुर में हुई। बैठक को कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ओंकारसिंह सिरोया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहकर सक्रिय सहभागिता निभाते हुए समाज में आगे आना चाहिए और जैन कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए।
जैन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी ने आगामी गतिविधियों की जानकारी युवा वर्ग को देते हुए कॉन्फ्रेंस की राजस्थान में सदस्यता अभियान में सक्रिय रहकर इसमें वृद्धि हेतु आहवान किया। अध्यक्षता करते हुए राजस्थान युवा शाखा अध्यक्ष श्री धर्मेश नवलखा ने राष्ट्रव्यापी बेटी बचाओं अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए 8 से 15 अगस्त तक बेटी बचाओ अभियान के कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर भी वृहत रूप से आयोजित करने का आहवान किया।
राजस्थान युवा शाखा के चेयरमेन नितीन सेठिया ने प्रान्तीय सदस्यों को स्वागत करते हुए युवा सम्मेलन सितम्बर माह में आयोजित करने की जानकरी दी। सभी से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। प्रान्तीय महामंत्री सुधीर जैन ने कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों का प्रतिवेदन रखा और बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने का आहवान किया। राजस्थान युवा शाखा चेयरमैन नितिन सेठिया, दिनेश सामर, दिनेश मेहता, हिम्मत कोठीफोड़ा, हेमन्त सिरोया, अरूण सिरोया, अरविन्द जारोली आदि उपस्थित थे।