कल गिरफ्तार किया था प्रोडक्शन वारंट के जरिये
उदयपुर। बहुचर्चित अजय पूर्बिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण वसीटा को पुलिस ने कल शाम प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया जिसे मंगलवार को कड़े सुरक्षा घेरे में दोपहर बाद पेश किया गया जहां से उसे सात दिन के रिमांड पर भेजा गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया।
उल्लेखनीय है कि गैंगवार के सरगना नरेश हरिजन व प्रवीण पालीवाल के जमीनी विवाद को लेकर आपसी रंजिश में दो माह पूर्व प्रवीण पालीवाल के मुख्य सहयोगी प्रवीण वसीटा ने गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में टेक्नो मोटर्स के सामने बलीचा में खाना खाने जाते समय अजय पूर्बिया को सरे राह गोली मार दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक पुष्कर यादव, जगत पालीवाल, संजय जटिया उर्फ शशिकान्त, विनोद मेघवाल, योगेन्द्र उर्फ चिक्की उर्फ पायलेट, लोकेश पालीवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भिजवा दिया था।
ज्ञात रहे कि प्रवीण पालीवाल ने फरवरी में ईसवाल की तरफ से आ रहे नरेश हरिजन के साथ अपने आदमियों से मारपीट करवाई। इसका बदला लेने के लिए नरेश हरिजन ने अपने साथियों को भेज कर होली के दिन शास्त्री सर्कल स्थित एक कपड़े के शोरूम में बेटी व पत्नी के साथ कपड़े खरीद रहे प्रवीण पर गोली चलवाकर हत्या करवा दी। इस मामले में पुलिस ने नरेश हरिजन, दलपतसिंह, साहिल हरिजन, करणसिंह, चंचल जैन उर्फ महाराज, भारतनाथ, विजय रावल, सुभाष लोहार एवं किशन खटीक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।