सेक्टर 3 व पुलां में की कार्रवाई
उदयपुर। शहर की सड़कों को चौड़ा करने के तहत यूआईटी के बोटलनेक अभियान के तहत बुधवार को हिरणमगरी सेक्टंर 3 में बीएसएनएल रोड स्थित दो मकान ध्वयस्तब किए गए वहीं पुलां बोटलनेक में आ रहे एक मकान को भी तोड़ दिया।
पुलां में बोटलनेक में आ रहा एक मकान मालिक कोर्ट में चला गया था जिस पर सुनवाई के बाद न्यांयालय ने याचिका खारिज कर दी। यूआईटी ने मकान खाली करने कानोटिस दिया जिस पर मकान मालिक ने मकान खाली कर दिया। सुबह यूआईटी तहसीलदार बाबूराम मीणा पटवारी के साथ मय पुलिस जाब्ता पहुंचे और जेसीबी की सहायता से मकान तोड़ा। मकान तोड़कर मलबा भी हटवा दिया गया। इसी तरह सेक्टजर 3 में बीएसएनएल रोड पर बोटलनेक में आ रहे दो मकानों व कुछ दुकानों के निर्माण हटाए। वहां काबिज खातेदारों का कहना था कि कल ही यूआईटी ने नोटिस दिया और आज निर्माण ढहा दिया गया। कुछ समय दिया जाना चाहिए था जबकि यूआईटी का कहना था कि कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं।