– बदमाशों की तलाश जारी, पीडि़त के परिजनों को तीन लाख रुपए की घोषणा
उदयपुर। ब्रह्मपोल मस्जिद के बाहर समुदाय विशेष के दो युवकों ने कल एक किशोर को चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी आज सुबह एमबी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस वारदात के विरोध में खटीक समाज के लोगों ने हाथीपोल क्षेत्र में बाजार बंद करवा दिए।
समझाइश करने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के सामने खटीक समाज के लोगों ने दोनों बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी और पीडि़त के परिजनों को दस लाख रुपए देने की मांग की। माहौल बिगडऩे की आशंका के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों ने पीडि़त के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक सहायता सरकारी कोष से करने की घोषणा कर दी। 75 हजार रुपए तो मौके पर ही दे दिए गए।
सूत्रों के अनुसार एकलव्य कॉलोनी (मल्लातलाई) निवासी रोहित (1७) रतनलाल खटीक शुकवार शाम उसकी मां हीरादेवी को घर छोडक़र अंबामाता में कंप्यूटर गेम खेलने जा रहा था। इसी दौरान सिलावटवाड़ी निवासी सद्दाम उर्फ टिमरू और आसिफ से उसकी मुलाकात हुई। यह तीनों फतहपुरा पर श्रीजी होण्डा कंपनी में मैकेनिक का काम करते थे। सद्दाम और आसिफ ने रोहित से उसक बाइक मांगी, लेकिन रोहित ने बाइक देने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों ने रोहित को उन्हें ब्रह्मपोल मस्जिद तक छोडऩे को कहा। वहां पहुंचने पर सद्दाम और आसिफ ने चाकू निकालकर रोहित पर ताबड़तोड़ वार किए। वारदात के बाद दोनों वहां से भाग गए। क्षेत्रीय लोगों ने घायल रोहित को एमबी हॉस्पीटल पहुंचाया, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।
रोहित की मौत की खबर जैसे ही हाथीपोल स्थित खटीकवाड़ा पहुंची तो समाज के लोग एकत्र हो गए। विरोध में बाजार बंद करवा दिया। इस दौरान एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर के बाहर भी खटीक समाज के लोग काफी संख्या में पहुुंच गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद समाज के लोग शव लेकर मृतक रोहित के घर एकलव्य कॉलोनी पहुंचे जहां माहौल बिगड़ता देखकर भारी जाब्ता तैनात किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों द्वारा आए दिन शहर में की जा रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की। इस दौरान समाज के लोगों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीडि़त के परिजनों को दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की, जहां एएसपी सिटी डॉ. राजेंद्र भारद्वाज, डिप्टी मुरलीधर किराडू और अंबामाता एसएचओ जितेंद्र आंचलिया, हाथीपोल थानाधिकारी रामसुमेर पहुंचे, जिन्होंने खटीक समाज के लोगों से समझाइश की, लेकिन वे आर्थिक सहायता के लिए अड़ गए। इस पर एएसपी डॉ. भारद्वाज ने जिला कलेक्टर आशुतोष पेढणेकर और एसपी अजयपाल लांबा से बात की। बाद में मृतक के परिजनों को तीन लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। ७५ हजार रुपए मौके पर ही दे दिए गए।