फिल्मसिटी के लिए कलाकारों के गेटअप में देंगे ज्ञापन
उदयपुर। शहर में करीब 40 वर्षों में500 से अधिक फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंगें हुई है। यहां फिल्मसिटी नहीं होने की वजह से सरकार को अब तक अरबों रूपयें के राजस्व का नुकसान हुआ है। यदि फिल्मसिटी खुलती है तो सरकार को प्रतिवर्ष सालाना औसतन 500 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलने की संभावना है।
शहर में राजस्व वृद्धि, पर्यटन विकास एवं फिल्मसिटी की अपार संभावनाओं को देखते हुए रंगमंचीय व अन्य कलाकारों ने 15 अगस्त को राजस्थान सरकार के उदयपुर में होने पर मुख्यमंत्री को नायाब तरीके से ज्ञापन देने का निर्णय किया है। परिधान के अनिल मेहता ने बताया कि इस दिन स्थानीय कलाकार अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ जैसी अनेक फिल्मी हस्तियों के गेटअप में मुख्यमंत्री को शहर में फिल्मसिटी खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे।