शहर भर में खण्ड वृष्टि
उदयपुर। श्रावण मास का आगाज हालांकि इतना मजेदार नहीं रहा लेकिन जाते जाते शहरवासियों को बारिश की सौगात दे गया वहीं भाद्रपद का आगाज अच्छा हुआ। सोमवार सुबह से मौसम खुशगवार रहा। कुछ देर बूंदाबांदी के बाद करीब 10 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। फिर दिन भर रिमझिम चलती रही जिससे आदमी न तो पूरा भीगा और न ही सूखा रह पाया।
खण्ड वृष्टि के रूप में अलग अलग इलाकों में अलग अलग समय पर वर्षा हुई। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार भादो में संभाग भर में अच्छी बारिश की उम्मीद है। चार दिन से लेकसिटी में बारिश की उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हुई वहीं जयपुर संभाग, चित्तौडग़ढ़ जिले में रविवार को भी खासी बारिश हुई। मौसम विभाग डबोक के अनुसार भादो के पहले दिन सुबह 11.30 बजे तक 8.8 मिमी बारिश हुई है। जयपुर मौसम विभाग की मानी जाए तो श्रावण की कमी को भादो पूरा करेगा।
बारिश कम हो गई है लेकिन कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से सीसारमा से पिछोला में पानी की आवक बनी हुई है। देवास से भी पिछोला में पानी की आवक बराबर हो रही है जो अभी जारी रहेगी।