चाकू मारकर किशोर की हत्या का मामला
उदयपुर। ब्रह्मपोल क्षेत्र में पिछले दिनों मामूली विवाद के चलते एक किशोर की हत्या करने के आरोपी दो बदमाशों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया।
एक आरोपी को वारदात के दूसरे दिन गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा आरोपी यहां से जावरा (मध्यप्रदेश) भाग गया था, जिसको परिजनों पर दबाव बनाकर गिरफ्तार किया गया। अंबामाता थानाधिकारी जितेंद्र आंचलिया ने बताया कि एकलव्य कॉलोनी (मल्लातलाई) निवासी रोहित (17) रतनलाल खटीक शुकवार शाम को उसकी मां हीरादेवी को घर छोडक़र अंबामाता में कंप्यूटर गेम खेलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सिलावटवाड़ी निवासी सद्दाम उर्फ टिमरू और आसिफ से उसकी मुलाकात हुई। यह तीनों फतहपुरा पर श्रीजी होण्डा कंपनी में मैकेनिक का काम करता थे। सद्दाम और आसिफ ने रोहित से उसक बाइक मांगी, लेकिन रोहित ने बाइक देने से इनकार कर दिया। बाद में इन दोनों ने रोहित को बोला कि उन्हें बाइक से ब्रह्मपोल मस्जिद तक छोड़ दे। वहां पहुंचने पर सद्दाम और आसिफ ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार रोहित पर कर दिए, जिससे रोहित की मौत हो गई।