देहात कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन की अधिकृत सूचना अब तक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को नहीं देने के विरोध में देहात जिला कांग्रेस ने आज सुबह जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारियों में पूरा प्रशासन लगा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक दलों को जानकारी देने वाला कोई नहीं है। अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों को इस समूची प्रक्रिया से अलग रखकर प्रशासन अपने स्तर पर सारे प्रस्ताव तैयार कर रहा है जो न्यायोचित नहीं है।
इन्होंने विभाग की पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी सभी राजनीतिक दलों को बैठक बुलाकर देने का आग्रह किया है। साथ ही प्रस्ताव देने की अंतिम तिथि भी बढ़ाने की मांग की ताकि राजनीतिक दल भी अपने प्रस्ताव भिजवा सके। साथ ही बडग़ांव पंचायत समिति परिसर स्थित किसान सेवा केन्द्र एवं सहनॉलेज सेंटर व ब्लॉक सांख्यिकीय कार्यालय में गत दिनों उद्घाटन हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में बुलाना तो दूर, बनवाए गए शिलापट्ट पर जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान का नाम तक अंकित नहीं करवाया गया जो पार्टी विशेष की मानसिकता को दर्शाता है। साथ ही सरकारी खर्चे पर कार्यक्रम का पार्टीकरण करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्षों का सम्मान कर दिया गया। कार्यक्रम की वित्त व कराधान समिति से सहमति भी नहीं ली गई। विकास अधिकारी ने मनमर्जी से कार्यक्रम तय कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से नाराज जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए भाग ही नहीं लिया।