उदयपुर। जयपुर के पूर्णिमा विश्वविद्यालय ने एक समारोह में राजस्थान सिन्टेक्स लि.के चेयरमेन एवं प्रबन्ध निदेशक वी.के.लाडिया को कर्तव्य से ऊपर उठकर कार्य करने के लिए डॅाक्टर ऑफ फिलोसिफी की उपाधि से सम्मानित किया।
कम्पनी के निदेशक अनुभव लाडिया ने बताया कि लाडिया को उपरोक्त उपाधि राजस्थान में एक अग्रणी उद्योग में विज्ञान एवं प्रबन्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए उद्योग के भतीर एवं समाज के विकास में कुशल नेतृत्व के लिए प्रदान की गई। वी.के.लाडिया बीएससी में एक स्वर्ण पदक विजेता रहे है। कपड़ा और भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से एमबीए लाडिया डूंगरपुर के पिछड़े और दूरदराज के क्षेत्र में एक सफल कंपनी का संचालन करने के साथ ही डूगंरपुर के आदिवासी लोगों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने में भी अग्रणी है। लाडिया भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष सहित कपड़ा उद्योग से संबंधित भारत के अग्रणी संगठनों के अध्यक्ष भी रह चुके है। उन्हें देश के राष्ट्रपति के हाथों ओद्योगिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है।