काफिले के आधे लोग खराब रास्तों के कारण लौट गए
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सोमवार को कई जगह अचानक पहुंची। दुर्गम और जटिल रास्तों के बीच से गुजरते हुए पहाड़ियों पर बसे आदिवासियों के बीच भी गईं। उनके काफिले में चल रहे ज्यादातर लोग तो बहते पानी और ऊबड़-खाबड़ रास्तें और पहाड़ियां, चढ़ाई देख आधे रास्ते से ही लौट गए, लेकिन मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के प्रति अपनत्व दिखाते हुए उनके झोपड़ों तक पहुंचकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सार्थक बनाया।
सागवाड़ा जाते समय काया गांव में मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने खेरवाड़ा में आयोजित जन समस्या शिविर में ग्रामीणों सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्यादातर शिकायतें गांवों में पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं खोले जाने की मिल रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसी परिवार में मृत्यु हो जाने पर मृतक के आश्रितों के पास पटवारी जाये और उसे नामांतरण की प्रक्रिया समझाकर उसका नामांतरण खोले।
कर्मचारी नौकरी को जॉब नहीं सर्विस समझे : राजे ने कहा कि अधिकारियों को अब पीपुल फ्रेण्डली होना होगा। अब जनता की सेवा करनी होगी। जनता उनके लिए नम्बर वन है। कर्मचारी नौकरी को जॉब नहीं सर्विस (सेवा) समझें, तब ही जाकर जनता को राहत पहुंचाई जा सकेगी।
भामाशाह का खाता घर पर भी खुलेगा : राजे ने वहां बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को कहा कि भामाशाह योजना ने आपको परिवार का मुखिया बना दिया है, इसलिये भामाशाह कार्ड जरूर बनाये। जहां बैंक नहीं है, वहां आपका घर बैठे खाता खुलेगा, लेकिन इसके लिए आपको भी इस योजना से जुड़ना होगा।
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बनें सेंटर फॉर एक्सीलेंस : मुख्यमंत्री ने उदयपुर जिले की गिरवा पंचायत समिति धोल की पार्टी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों को सेंटर फॉर एक्सीलेंस के रूप में विकसित करें। इन विद्यालयों के परीक्षा परिणामों के आधार पर इनकी ग्रेडिंग की जाए तथा उसके आधार पर इनके विकास की योजना तैयार की जाए। राजे ने इस आवासीय विद्यालय के रसोई घर, शौचालय, शयन कक्ष तथा कम्प्यूटर रूम आदि की व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं के लिए तैयार की गई साबूदाने की खिचड़ी खाई। उन्होंने निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने विद्यालय में शयन कक्ष, शौचालय तथा कम्प्यूटर रूम के स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इनकी व्यवस्थाएं सुधारी जाएं।
एकलिंगजी के दर्शन : राजे ने उदयपुर के समीप कैलाशपुरी गांव में भगवान एकलिंगजी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर के पुरोहित ने राजे को भगवान एकलिंग की तस्वीर व प्रसाद भेंट किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।