उदयपुर। कोलेस्ट्रोल, ईसीजी, टीएमटी, इको आदि ह्दय की जांच रिपोर्टें सामान्य आई हैं तो भी आपको ह्दयघात हो सकता है। इसके लिए एफएमडी जांच कराकर ह्दय की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सकता है।
यह कहना था रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलोजी विभाग के प्रो.डॉ. मुकेश शर्मा का। जो बुधवार को लायन्स क्लब हिरण मगरी,लायन्स क्लब अमन व लायन्स क्लब नीलाजंना के साझे में सरल ब्लड बैंक में आयोजित बैठक में ह्दयरोग निदान एवं स्वास्थ्य विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें बताया कि विश्व में सर्वाधिक मौतें ह्दयघात के कारण होती है। जिसके पीछे तनाव, मध्ुामेह, धूम्रपान, उच्च रक्तचाप,मोटापा सहित अनेक कारण रहते है। ह्दयघात की बीमारी वंशानुगत होती है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि ह्दयघात होने के 30 मिनिट के भीतर यदि रोगी को पर्याप्त उपचार के रूप में जीवन रक्षक इंजेक्शन दे दिया जाय तो उसके ह्दय को खराब होने से 90 प्रतिशत तक बचाया जा सकता है। ह्दयघात होने पर तुरन्त यदि एन्जियोप्लास्टी कर दी जाय तो मरीज के ह्दय एवं रोगी के जीवन को काफी हद तक बचाया जा सकता है। ह्दय को बचाने के लिए ह्दयघात होने पर रोगी को तुरन्त डिस्प्रिन की गोली पानी में घोल कर देनी चाहिये ताकि वह समय पर चिकित्सालय पहुंच सकें।
उन्होंने बताया कि बच्चें के गर्भ में पड़ते ही उसके ह्दय में कोलेस्ट्रोल जमना प्रारम्भ हो जाता है। वर्तमान में समय में युवाओं में बढ़ती ह्दय रोगियों की संख्या चितंाजनक है। पुरूषों की तुलना में महिलाओं में मीनोपोज के बाद ह्दय रोग बढ़ता है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बाईपास में शरीर की ही अन्य धमनियों की आर्टिकल ग्राफ्टिंग कर उन्हें ह्दय से जोड़ दिया जाता है। पैरों की नसों की तुलना में शरीर की की अन्य धमनियों को लेकर की जाने वाली बाईपास दीर्घावधि तक ठीक रहती है।
इससे पूर्व प्रारम्भ में लायन्स की हिरणमगरी की अध्यक्षा मंजू शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। क्लब की ओर से पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस.सिंघवी, उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, लायन्स क्लब नीलाजंना की अध्यक्ष संतोष मेहता, सचिव पूनम भदादा, कोषाध्यक्ष मधु सुराणा, लासन्स क्लब अमन के अध्यक्ष संजीव तथा सचिव गोपाल काबरा को रजत जयन्ती वर्ष पर तैयार की गई पिन लगाकर एवं डायरेक्ट्री भेंट कर स्वागत किया। पूर्व प्रान्तपाल अरविन्द शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब हिरण मगरी अपने रजत जयन्ती वर्ष में जनहित के अनेक सेवा कार्य करेगा। अंत में लायन्स क्लब अमन के सचिव गोपाल काबरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।