नहीं मानी मांगें तो बढ़ेंगे अनशनकारी
उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज को राजकीय कोष में लेने की मांग को लेकर आंदोलन छठे दिन बुधवार को भी जारी रहा। आंदोलन के तहत रविवार से चार छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं और अब तक किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली है। छात्रों का कहना है कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती है तो और अनशन करने वाले छात्रों की संख्या में क्रमश: बढ़ोतरी होती रहेगी।
इससे पहले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा सेवक राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल दौरे में मुलाकात की थी। राठौड़ ने छात्रों को आश्वासन भी दिया कि वे जल्द ही इस पर कार्रवाई करेंगे लेकिन छात्र नहीं माने और कहा कि हमारी मांग कई सालों से लम्बित है। सरकार बदल जाती है लेकिन मांग कोई नहीं सुनता। तब से नर्सिंग छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं। नर्सिंंग छात्रसंघ अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह पंवार का कहना है कि तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया। पंवार ने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो चार की जगह दस छात्र अनशन बैठेंगे और उसके बाद छात्राएं भी अनशन करेंगी। सोमवार से राकेश सैनी, योगेश साहू, सुरेन्द्र पंवार एवं अर्जुन सिंह अनशन पर बैठे हैं।