हाईकोर्ट बैंच को लेकर वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य सेवक से जयपुर में चर्चा
उदयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच स्थापित करने के लिए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यहां से कल शाम जयपुर गए वकीलों के प्रतिनिधिमंडल की राजे से एक घंटे बातचीत हुई, जिसमें सारे हालात आंदोलन तथा प्रक्रिया के बारे में बताया गया। अंत में श्रीमती राजे ने कहा-करते हैं। वार्ता दोपहर 12 से एक बजे तक चली। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश नंदवाना, हर्ष मेहता, श्याम सुंदर शर्मा, और रावत रतनसिंह शामिल थे। वार्ता समाप्त होने के बाद बाहर निकले अधिवक्ता खास उत्साहित नहीं दिखाई पड़े।