दस दिन तक चलेगा गणेश महोत्सव, बोहरा गणेशजी में उमड़े श्रद्धालु
उदयपुर। गणेश चतुर्थी के साथ शहर में गणेशोत्सव का शुभारंभ हो गया। पांडालों में शुभ मुहूर्त में शाम को गणपति प्रतिमाएं स्थापित की गई। आयोजन दस दिन चलेगा। इस दौरान पांडालों में विविध आयोजन होंगे।
शहर के प्रमुख बोहरा गणेश मंदिर में सुबह से भी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर के बाहर मेला भरा है। इसके साथ ही अन्य गणेश मंदिरों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। पांडालों में स्थापना के लिए गणेश मूर्तियां गुरुवार को ही पहुंच गई। शुक्रवार से दस दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो जाएगी। शहर के विभिन्न मोहल्लों और गलियों के युवा मंडलों में गणेशोत्सव को लेकर खास उत्साह है। युवाओं की टोलियां लॉरी और लोडिंग टेम्पो से गणेश प्रतिमाओं को आयोजन स्थल तक ले जा रहे हैं।
शोभायात्रा निकली : नारायण सेवा संस्थान की ओर से गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की विविध आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा सुबह 10 बजे चेटक सर्कल से निकाली गई, जो हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए टाउन हॉल पहुंची। संस्थान के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित मानव मंदिर प्रांगण व सेवा महातीर्थ बड़ी में शुक्रवार को संस्थान संस्थापक कैलाश क्रमानव’ व सहसंस्थापिका कमलादेवी अग्रवाल के सान्निध्य में भगवान गणेशजी की प्रतिमाआें की स्थापना शुभ मुहूर्त में की जा रही है। सप्त दिवसीय इस महोत्सव में प्रतिदिन संध्या को भजन-कीर्तन, आरती व प्रसाद का वितरण होगा।
गणेश चतुर्थी पर भजन संध्या : अर्बुदा कला मंदिर संगीत संस्थान में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ$ राजीव अग्रवाल होंगे। इस अवसर पर गणेश प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाएगी। संस्थान में पहले दिन बाल कलाकार अनुराग पासवान भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन शाम पांच बजे होगा। संस्थान की कोरियोग्राफर निकिता अग्रवाल ने बताया कि गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुदर्शी तक विभिन्न आयोजन होंगे। तथा शहर के नवोदित कलाकारों की प्रतिदिन प्रस्तुति होगी। समारोह के अंतिम दिन बाल कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में संस्थान के संगीत छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहेंगे।
रावजी का हाटा स्थित श्री संकट मोचन गजानंदजी मंदिर पर गणेशोत्सव समिति की ओर से गणेश प्रतिमा की आकर्षक आंगी की गई। शाम को महाआरती होगी। सहसंयोजक राजेश चौहान ने बताया कि मंदिर मार्ग को एक लाख विद्युत बल्बों से सजाया गया है। महाआरती के बाद नन्हीं बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
शहर के अन्य गणेश मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शुभ मुहूर्त में विशेष पूजा अर्चना हुई। बोहरा गणेशजी की स्वर्ण आंगी की गई वहीं दूधिया गणेशजी, जाड़ा गणेशजी चांदपोल, पाला गणेशजी, मावा गणेशजी सहित छोटे बड़े गणेशजी के देव स्थलों पर पूजा अर्चना की गई।