उदयपुर। राजस्थान स्टेट हज कमेटी एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मार्गदर्शन से इस वर्ष के हज यात्रियों का टीकाकरण, पोलियो की दवा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को मुस्लिम मुसाफिरखाना चमनपुरा उदयपुर में हुआ।
अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रफीक अहमद खान ने की। मुख्य अतिथि जनाब यासीन खान पठान एडीएम सिटी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा थे। जयपुर से आए मास्टर ट्रेनर शमसुद्दीन की टीम ने हज के विभिन्न मामलात एवं जरूरी बातों की जानकारी दी। हज प्रशिक्षक इसरार मोहम्मद शेख एवं हज कोर्डिनेटर जहीरूद्दीन सक्का ने हज की पूर्व तैयारी के बारे में अवगत कराया। पुलिस अधिक्षक ने प्रशंसनीय कार्य एवं समाजसेवा करने वाले 18 व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 96 हज यात्रियों को टीकाकरण करने में डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मोहम्मद अकरम, शबनम, फरीद आदि चिकित्सेकीय दल ने सेवाएं दी।