चुनाव का रहा खासा माहौल
उदयपुर। विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शनिवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में खासा माहौल रहा। न सिर्फ इनके आसपास बल्कि पूरे शहर में भावी राजनेताओं की ही चर्चाएं होती रहीं।
मतदान को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह रहा।
सुबह से छात्र-छात्राएं ग्रुप में वोटिंग करने पहुंचे। दिन भर कॉलेजों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक न सिर्फ नारेबाजी करते रहे बल्कि दुपहिया वाहनों, चार पहिया वाहनों में घूमते हुए सडक़ों पर पेम्फलेट उड़ाते हुए लिंग्दोह समिति की सिफारिशों की धज्जियां उड़ाते दिखे। मतगणना दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जिनके परिणाम शाम पांच बजे से आना शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं एमपीयूएटी, बीएन कॉलेज में भी मतदान हुए। बीएन कॉलेज में शिवसिंह सारंगदेवोत के समर्थन में कारों में बैठकर छात्र पूरी सडक़ पर पेम्फलेट उड़ाते रहे जिससे पूरी कॉलेज रोड पेम्फलेट से अट गई।
नारेबाजी व लम्बी कतारें : चुनाव का माहौल सुबह सात बजते ही शुरू हो गया था। साइंस और कॉमर्स कॉलेज में सर्वाधिक अधिक मतदान हुआ। कॉमर्स कॉलेज में तो यह आलम था कि दिन में 11 बजे तक छात्रों की लाइनें सडक़ तक आ गई थीं। सबसे अधिक मतदाता कॉमर्स कॉलेज में हैं। साइंस कॉलेज में भी घंटों तक छात्रों ने लाइन में खड़े रहकर मतदान किया। आट्र्स और लॉ कॉलेज में भीड़ कम रही लेकिन एक बजते बजते वोटिंग प्रतिशत बढ़ गया।
कई बार आमने-सामने की स्थिति : कॉमर्स कॉलेज में एबीवीपी, सीएसएस और एनएसयूआई के पदाधिकारी और प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा रहा। आपस में नारेबाजी करते समर्थक कई बार आमने-सामने की स्थिति में आ गए। हालांकि पुलिस के पुख्ता इंतज़ाम होने की वजह से टकराव बढ़ा नहीं। मुख्य गेट से ही समर्थकों को दूर रखने के कारण में समर्थक छात्र सडक़ों पर ही जमे रहे जिससे कुम्हारों के भट्टे पर कई बार जाम की स्थिति रही। कई बार छात्रों को खदेडऩे के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। दोपहर 12 बजे आट्र्स कॉलेज में भी छात्र संघर्ष समिति और एबीवीपी के समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बनी लेकिन पुलिस ने खदेड़ दिया।
छात्राओं ने अधिक किया मतदान : जानकारी के अनुसार इस बार छात्राओं ने चारों संघटक कॉलेज में खासी संख्या में मतदान किया। कॉमर्स और आट्र्स कॉलेज में तो कई छात्राएं मतदान करने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहीं। प्रत्याशियों की समर्थक लड़कियों ने साइंस कॉलेज के बाहर नारेबाजी भी की।
बिना पोस्टर के वाहन में लाए मतदाताओं को : इस बार भी छात्र मतदाताओं को लाने, ले जाने के लिए संगठनों की ओर से चार पहिया वाहन की सुविधा कर रखी थी और झुण्ड में छात्र-छात्राओं को लेकर आए और मतदान करवाकर घर तक छोडऩे की जिम्मेदारी निभाई।
अन्य कॉलेजों में भी चुनावी माहौल : सुविवि के संघटक कॉलेजों के अलावा एमपीयूटी, बीएन कॉलेज और एमजी कॉलेज में भी चुनावी माहौल रहा। मीरा गल्र्स कॉलेज में भी मतदान अच्छे प्रतिशत में रहा। बीएन के बाहर पुलिस का खासा इंतज़ाम रहा।