छात्रसंघ चुनाव में मीडियाकर्मियों से बदसलूकी व पारदर्शिता नहीं रखने का मामला
उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित करने में पारदर्शिता नहीं रखने और मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने के मामले में आज कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी एवं रजिस्ट्रार आरपी शर्मा ने घेराव करने गए मीडियाकर्मियों के समक्ष माफी मांगी। साथ ही मामले की तीन दिन में जांच का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित करने के मामले में रजिस्ट्रार आरपी शर्मा ने मीडियाकर्मियों से न सिर्फ बदसलूकी की थी बल्कि पारदर्शिता नहीं रखते हुए मीडियाकर्मियों से पहले छात्रनेताओं को परिणामों की जानकारी दी थी। इस पर आक्रोशित मीडियाकर्मियां ने अपने मीडिया पास भी फेंक दिए।
आज सुबह लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मनु राव के नेतृत्व में मीडियाकर्मी सुविवि कुलपति प्रो. त्रिवेदी के पास पहुंचकर रोष जताया। इस पर प्रो. त्रिवेदी ने रजिस्ट्रार शर्मा को बुलवाया और दोनों ने कैमरे के समक्ष माफी मांगते हुए पूरे मामले की तीन दिन में जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब महासचिव प्रतापसिंह राठौड़, संगठन मंत्री जयप्रकाश माली, कुलदीपसिंह, नारायणसिंह राव, कमल वसीटा, भगवान प्रजापत, चंचल सनाढ्य, डॉ. रवि शर्मा, कपिल श्रीमाली सहित कई पत्रकारों के साथ छात्रनेता देवेन्द्रसिंह चुंडावत, सिद्धार्थ सोनी, मोहित नायक, विक्रम खटीक, विष्णुशंकर पालीवाल मौजूद थे। छात्र नेताओं ने एम.फिल. में दो एडमिशन होने के बावजूद कोर्स चलाने पर भी रोष जताया जबकि इसके लिए न्यूनतम पांच एडमिशन आवश्यक हैं।