उदयपुर। आचार्य भिक्षु के निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में तेरापंथी सभा उदयपुर और अहमदाबाद के हार्ट केयर एसोसिएशन, साल हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में विशाल निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन होगा।
सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शिविर में विश्वविख्यात हृदयरोग शल्य चिकित्सक डॉ. अनिल जैन अपने सहयोगी विशेषज्ञों के साथ रोगियों की जांच कर परामर्श देंगे। इसका समय सुबह 8 से शाम 4 बजे तक रहेगा। शिविर के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर है। रजिस्टे्रशन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कराया जा सकता है।
सभा के मंत्री सूर्यप्रकाश मेहता ने बताया कि शिविर में रोगियों को अपना पुराना रिकॉर्ड एवं नई ईसीजी (छह माह पुरानी) साथ लानी होगी। आवश्यकता होने पर इको की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर संयोजक गगन तलेसरा एवं भगवतीलाल तोतावत ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार 6 सितम्बर को शाम 6.30 से 8.30 बजे तक डॉ. अनिल जैन तेरापंथ भवन में ऑडियो विज्युअल के माध्यम से हृदय रोग से बचने के लिए सावधानियां, इसके कारण, निवारण तथा इनकी जिज्ञासा समाधान भी करेंगे। शिविर प्रभारी डॉ. आरएस नैनावटी ने बताया कि शिविर में डॉ. अनिल जैन के अतिरिक्त डॉ. श्रीनिवास माल्या, डॉ. विशाल गुप्ता, डॉ. राजन मोदी, डॉ. भारत त्रिवेदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. नमन शास्त्री, डॉ. चिराग मेहता, डॉ. सतीश पटेल, डॉ. केतन पटेल, डॉ. पराग सेवसानी, डॉ. राजेन्द्र भुखर, डॉ. अजय जैन, डॉ. ज्योति शाह, डॉ. कल्पना जैन सहयोग देंगे।