चालक गिरफ्तार, मुख्य चालक-खलासी की तलाश
उदयपुर। भींडर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा ट्रोले नाके पर गुरुवार को हुए हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बीरबल बताया है। आरोपी ने बताया कि उसने यह ट्रक मंगलवाड़ के आगे एक ढाबे से चुराया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि आरोपी से ओर भी चोरी की वारदात खुल सकती है। समाचार लिखे जाने तक ट्रक के मुख्य चालक व खलासी का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार अभी तक भदेसर थाने में भी ट्रक के चोरी होने को कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। उधर पुलिस ने हादसे में मरने वाले तीनों शव का पोस्टमार्टम कर सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भींडर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा टोल नाके के बूथ नंबर चार पर ट्रोले ने कार और वैन को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में कार सवार जयपुर की जेडीए कॉलोनी निवासी बसंत (45) पुत्र हरेंद्र पांडे, कार चालक जेडीए कॉलोनी निवासी प्रेमकुमार (32) पुत्र रामलाल व सिंगरोली (नीमच) निवासी मोहनलाल (६०) पुत्र केसरीलाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वैन सवार घायलों में हेमराज पुत्र देवीलाल (30), चतरमल पुत्र देवीकिशन (70), नंदकिशोर पुत्र चतरमल (32), नरेश पुत्र कैलाश (10), श्याम पुत्र सुंदरलाल (36), राधेश्याम पुत्र कचरूमल (28) शामिल हैं, जिन्हें एमबी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस की एक टीम ट्रोले के मुख्य चालक की तलाश कर रही है।