सोलर ग्रिड स्थापना के लिए रेलवे व कॉनकोर में समझौता
अजमेर भी होगा सौर ऊर्जा से जगमग
उदयपुर। अजमेर मंडल के दो स्टेशन उदयपुर व अजमेर को सौर ऊर्जा से जगमगाने के लिए यहां सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थाजपना कर प्रकाश की व्यवस्था के लिए रेलवे, कंटेनर कॉरपोरेशन (कॉनकोर) तथा सीईएल (सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक लि.) के बीच करार हुआ। कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता योजना के अंतर्गत यह उत्तर पश्चिम रेलवे का पहला प्रोजेक्ट है।
इस संयुक्त कार्यक्रम के लिए रेलवे, कंटेनर कारपोरेशन एवं सार्वजनिक क्षैत्र के सौर उर्जा के प्रख्यात सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड के मध्य 8 सितम्बर को नई दिल्ली में मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा, कंटेनर कॉरपोरेशन (कॉनकोर) के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता तथा सीईएल (सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक लि.) के नलिन सिंघल की उपस्थिति में अजमेर व उदयपुर रेलवे स्टेशनों पर सौलर प्लांट लगाने हेतु करार पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अंतर्गत कार्य का फंड कॉनकोर द्वारा दिया जायेगा व रेलवे के पर्यवेक्षण में सेंट्र्ल इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड द्वारा सौर उर्जा संयत्र की स्थापना की जाएगी।
मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा के गत कुछ माह के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर व उदयपुर स्टेशनों पर सौलर संयत्र लगाने का करार संभव हो पाया है अब इसे शीघ्र स्थापित किये जाने के प्रयास किये जाएंगे ताकि ऊर्जा संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को निर्बाध व सुरक्षित बिजली उपलब्ध कराई जा सके। कंटेनर कॉरपोरेशन (कॉनकोर) द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक सहभागिता (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत फंड की व्यवस्था करवाई गई है। इस कार्य में सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड द्वारा अजमेर स्टेशन पर 40 किलोवाटपीक व उदयपुर स्टेशन पर 20 किलोवाटपीक के सौलर प्लांट स्थापित किये जायेंगे। इस संयत्र का पॉच वर्ष की वारंटी में सीईएल रखरखाव करेगा। इसके बाद रेलवे इसका रखरखाव करेगा।
(सेंट्रल इलेक्ट्रोनिक लि द्वारा 40 किलोवाट पीक के सोलर पैनल व बैट्रीयां अजमेर स्टेशन तथा 20 किलोवाटपीक के सोलर पैनल व बेट्रीयॉं उदयपुर स्टेशन पर लगाई जायेगी जिससे प्राप्त बिजली अजमेर व उदयपुर स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म व वहॉ स्थित रेलवे कार्यालयों को निर्बाध उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रोजेक्ट से रेलवे को रूपये 112.5 लाख या उससे अधिक की बचत हो सकेगी। इस सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के फलस्वरूप अजमेर स्टेशन से प्रतिदिन यात्रा करने वाले 52,300 यात्री तथा उदयपुर स्टेशन से प्रतिदिन यात्रा करने वाले 13,380 यात्री लाभान्वित होंगे।