छात्रसंघ अध्यक्ष ने कसा तमाचा
उदयपुर। हालांकि कॉलेज चुनाव निबट चुके हैं लेकिन चुनावी खीझ निकालने का क्रम अब भी जारी है। आज सुबह सुविवि में कुलपति के समक्ष ही छात्रसंघ अध्यक्ष ने एबीवीपी के छात्र नेता को तमाचा जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के छात्र नेता और कार्यकर्ता सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन पर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने दरियाव सिंह चुण्डावत और कॉमर्स कॉलेज के डीन प्रो. विजय श्रीमाली का पुतला फूंककर कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी को ज्ञापन देने उनके कक्ष में पहुंचे। उसी दौरान वहां पहुंचे हिमांशु चौधरी और एबीवीपी छात्र नेताओं के बीच बहस छिड़ गई जो बाद में बहस में बदल गई।
आवेश में आकर हिमांशु चौधरी ने एबीवीपी के अजय आचार्य को तमाचा जड़ दिया जिसके बाद माहौल और अधिक गरमा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां बजाकर वहां से छात्रों को खदेड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक विवाद जारी था और मामला दर्ज नहीं कराया गया था। गौरतलब है कि हिमांशु चौधरी एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई के बैनर से चुनाव लडक़र छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में विजयी हुए थे।