लाइव ओवरफ्लो एफएस दिखाने का प्रयास विफल
उदयपुर। फतहसागर ओवरफ्लो हुआ नहीं, सिंचाई विभाग ने फतहसागर के गेट खोले नहीं इससे पहले ही ओवरफ्लो को लाइव दिखाने का जिला प्रशासन का प्रयास विफल होता दिख रहा है।
साइट से कैमरों को सर्वर के जरिये जोड़ते ही ट्रैफिक इतना बढ़ गया कि सर्वर क्रेश हो रहा है। दस बार प्रयास करने के बाद एक बार धुंधलके व्यू आ रहे हैं। ये भी नेटवर्क और तकनीकी खामियों से इतने धुंधले है कि कुछ समझ नहीं आ पाता। मोबाइल यूजर भी लाइव फुटेज नहीं देख पा रहे हैं।
ओवरफ्लो से पहले साइट ओवरलोड : अभी फतहसागर ओवरफ्लो हुआ नहीं है, लेकिन लाइव दिखाने के लिए लगाए गए कैमरों को उदयपुर की ऑफिशियन वेबसाइट का सर्वर ओवरलोड हो गया है। एक साथ हज़ारों यूजर लॉग इन होने से साइट का सर्वर क्रेश हो रहा है। जिस बैंडविड्थ पर साइट चल रही थी, वह एक साथ हज़ारों यूजर आने से कम पड़ गई जिससे लॉगइन में भी समस्या हो रही है।
ऑनलाइन देखने में पेचीदगी : फतहसागर का ऑनलाइन लाइव व्यू देखने में काफी पेचीदगी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहला तो यह कि इसमें हाई स्पीड नेट की जरूरत होगी। दूसरा यह सॉफ्टवेयर विशेष प्लुगिन पर काम करेगा। कैमरे व्यू पर क्लिक करने के बाद प्लुगिन लोड करना पड़ेगा। इसके बावजूद इसके व्यू स्क्रीन पर आ नहीं रहे हैं। यूजर नेम पासवर्ड में एफएस, एफएस 3 और एफएस 4 काम कर रहे हैं। इनके पासवर्ड नहीं हैं, इसमें भी एफएस 4 से ही व्यू आ रहे हैं जो कभी आते हैं, कभी नहीं।
मोबाइल के लिए एप : नेट यूज करने वालों में मोबाइल धारकों की संख्या अधिक है। इसके लिए स्पेशल एप तैयार की गई है लेकिन एप भी ठीक से काम नहीं कर रही। इस पर भी कभी व्यू आ रहे हैं, कभी नहीं। सबसे अहम बात कि लाइव व्यू देखने थ्री जी कनेक्शन होना आवश्यक है क्योंकि 2 जी पर स्पीड से नेट काम नहीं करेगा और व्यू नजऱ नहीं आएगा।
एक्सपर्ट व्यू : वेब एक्सपर्ट का कहना है कि एक साथ इतने यूजर का साइट पर आने के कारण सर्वर बार बार स्लो और क्रेश हो रहा है। इंटरनेट के जानकार रजा राहील का कहना है कि जिस सर्वर पर लाइव दिखाया जा रहा है, उसकी क्षमता शायद कम हो सकती है। साथ ही बैंडविड्थ का भी ध्यान रखना जरूरी है। बैंडविड्थ बढ़ानी पड़ेगी तभी लाइव व्यू सही दिखेगा।