उदयपुर। दीर्घायु फाउण्डेशन की ओर सोमवार 15 सितम्बर से शहर में प्रतिदिन 500 महिलाओं की नि:शुल्क ब्लड प्रेशर एंव मधुमेह जांच की जाएगी, जिसकी शुरूआत वार्ड 3 से होगी। यह कार्यक्रम 20 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें शहर के सभी वार्डों की करीब 15 हजार महिलाओं की जांच कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी सवेक्षण कराया जाएगा।
फाउण्डेशन की अध्यक्ष डॉ. गरिमा चतुर्वेदी ने बताया कि इसका शुभारम्भ कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट एवं नगर निगम मेयर श्रीमती रंजनी डांगी के हाथों होगा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि चन्द्र सिंह कोठारी होंगे। वित्त समिति की अध्यक्ष अध्यक्ष पार्षद श्रीमती कविता मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेगी। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को होने वाली स्वास्थ्य बीमारियों के प्रति जागरूक करने एवं उनका सर्वेक्षण करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं पर केन्द्रित यह सर्वेक्षण अब तक का सबसे बडा़ सर्वेक्षण होगा।