शुभमंगल गीत कार्यशाला
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा लुप्त होती पारम्परिक गीतों की धरोहर को पुनर्जीवित करने के लिए एवं वर्तमान तथा भावी पीढी तक इन गीतों को पहुंचाने के उद्धेश्य से पुष्पा कोठारी एवं शकुन्तला कोठारी के आतिथ्य में स्थानीय थोब की बाडी़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसमें विनायक गीत, विरद गीत, मायरा तथा वीरा आदि गीतों का प्रशिक्षण दिया गया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी गलुण्डिया बताया कि पर्युषण पर्व एवं दसलक्षण पर्व की समाप्ति पर होने वाली इस कार्यशाला में सभी बहिनों ने मिच्छामिदुक्कडम कर क्षमायाचना करते हुए मैत्री का संदेश दिया। इस पर्युषण काल में सिद्धीतप करने वाली बहिन पवन देवी गन्ना आठ एवं इससे अधिक उपवास करने वाले पुष्पा सुराणा, पूर्णिमा मेहता, प्रिंयका पोरवाल, मीना पगारिया, आशा मादरेचा, सुमन डामर, लीला देरासरिया, मंजू मेहता, उषा पामेचा का सम्मान किया गया। का संचालन मंत्री प्रमिला दलाल द्वारा किया गया तथा मंगलाचरण प्रकोष्ठ की बहिनों ने किया।