उदयपुर। महापर्व पर्यषण एक ऐसा पर्व है जो मन से हर कलुषता को समाप्त करने का भाव रखता है। वर्ष भर में ज्ञात-अज्ञात भूलों, गलतियों व वैर भावों को समाप्त करने के लिए क्षमायाचना का पर्व आता है। मैं भी आप सभी से ज्ञात-अज्ञात भूलों के लिए क्षमायाचना करता हूँ।
ये विचार पंचायत ग्रामीण एवं शहरी विकास मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने अरिहंत वाटिका में आयोजित श्री महावीर युवा मंच संस्थान न्यू भूपालपुरा के विशाल सामूहिक क्षमायाचना, तपस्वी सम्मान व स्नेहभोज के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
समारोह संयोजक डॉ. सुभाष कोठारी के अनुसार समारोह का प्रारम्भ डॉ. राजकुमारी कोठारी मंगलाचरण से हुआ। स्वागत एवं क्षमायाचना संस्था प्रमुख रोशनलाल मेहता ने किया। समारोह के विशिष्ठ अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा एवं समारोह अध्यक्ष पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी नानालाल वया थे। अतिथियों का स्वागत तिलक, श्रीफल, शॉल, माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा अशोक बम्ब, राजेंद्र भंडारी, हेमन्त भंडारी, सुभाष मेहता, सज्जन सिंह सरूपरिया, सुरेंद्र छाजेड़, कालूलाल नागौरी, भैरूलाल चंडालिया, शम्भू सिंह म_ा, कृष्ण चौधरी, विनोद पगारिया, सुनील तातेड़, प्रवीण झोटा ने किया। आय व्यय विवरण प्रकाश वर्डिया ने प्रस्तुत किया एवं संस्थान का परिचय डॉ. सुभाष कोठारी ने दिया।
संस्थान द्वारा तपस्या करने वाले श्रावक-श्राविकाओं जिनमें महेंद्र चपलोत, ललित पगारिया, ललिता कोडिय़ा, अंजु बया, सुनिता भंडारी, पानबाई भादविया, वनिता भंडारी एवं लीला देरासरिया का सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थान प्रमुख हिम्मत कोठारी, अशोक खोखावत, नरेंद्र मेहता, नेरंद्र चौधरी, अनिल जैन, रमेश पगारिया, लक्ष्मीलाल गंडोलिया, ख्यालीलाल चपलोत, बिना बम्ब, मीना चौधरी एवं श्यामा बाई चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में 300 परिवारों के 800 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने शिरकत की। समारोह में 300 परिवारों के 800 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने शिरकत की। अध्यक्षीय उद्बोधन नानालाल वया ने दिया, आभार रेणुबाला वर्डिया ने ज्ञापित किया। समारोह का संचालन डॉ. सुभाष कोठारी ने किया।