उदयपुर. अपनी थ्री-डी पेन्टिंग से दुनिया को रोमांचित करने वाले और गिनीज वर्ल्ड रिकार्डधारी प्रसिद्ध चित्रकार लीमनेष ऑगस्टाइन 16 और 17 सितंबर को उदयपुराईट्स को अपना हुनर लाइव दिखाने के साथ इसे सीखने में रूचि रखने वालों को भी प्रशिक्षण देंगे।
थ्री-डी पेन्टिंग की मुख्य विषेशता यह है कि एक ही कृति को अलग-अलग ऐंगल से देखने पर विजुअल भी बदल जाता हैं। इससे इस कला में विज्ञान और तकनीक का संबंध समाहित लगता है। मॉल प्रबंधन ने बताया कि मूलतः केरल के कोच्चि शहर निवासी और बहरीन में पेशे से इंजीनियर लीमनेष ऑगस्टाइन कश्मीमर से कन्याकुमारी तक की अपनी 47 दिवसीय ‘लाइव थ्री-डी रोड ट्रीप’ के तहत 16 सितंबर को सेलिब्रेशन मॉल में आएंगे तथा 17 सितंबर को यहां पर इस कला को सीखने के इच्छुक लोगों के लिए निशुल्क कार्यशाला का आयोजन भी करेंगे। वे इस कला को भारत में लोकप्रिय बनाने के मकसद से 19 प्रमुख शहरों में लाइव पेंटिंग और वर्कशॉप का आयोजन करते होते हुए कन्याकुमारी जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी थ्री-डी एनामॉर्फिक पेंटिंग ‘पीस फोर पीस’ बनाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुके ऑगस्टाइन अब तक सारासोटा अंतरराष्ट्रीडय चाक कला महोत्सव, फ्लोरिडा, नीदरलेंड चित्रकारी स्ट्रीट, इंटरनेशनल स्ट्रीट आर्ट फेस्टीवल न्यूजर्सी, अन्तर्राष्ट्री य स्ट्रील कला महोत्सव जर्मनी में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है।