मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु काढा वितरण के साथ
उदयपुर। नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में शिवाजी नगर, रेल्वे स्टेशन रोड पर चले रहे मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के छठें दिन रोगियों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आउटडोर के माध्यम से अब तक लगभग 1812 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क औषधि प्रदान की गई।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया शिविर में पथरी, माईग्रेन, थाइराइड एवं जोडो के दर्द के उपचार के साथ ही चर्म रोगो का डॉ. बाबूलाल जैन, डॉ. नन्दराम त्रिवेदी, डॉ. भूपेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. राजीव भट्ट द्वारा उपचार व परामर्श दिया जा रहा है। अर्श भगन्दर के 57 रोगियो का शल्य कर्म के माध्यम से अब तक ऑपरेशन हुए है। नगर निगम महापौर रजनी डांगी ने आज शिविर का अवलोकन किया और रोगियो की कुशलक्षेम पूछी व नगर निगम की ओर से दी गई औषधियों व आहार के बारे में जानकारी लेकर संतुष्ट हुई। फिजियोथेरेपी हेतु शनिवार को प्रातः 9 से 2 बजे तक डॉ. कल्पेश पूर्बिया द्वारा उपचार व परामर्श दिया जायेगा। शिविर में पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा रोगियो की निरन्तर सेवा की जा रही है। साथ ही मौसमी बीमारियो सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार से बचने हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक वितरण किया जा रहा है। यह काढा वितरण 21 सितम्बर तक जारी रहेगा।