उदयपुर। स्कूली छात्रों द्वारा पैलेस ऑन व्हील्स पर पत्थर फेंकने की घटना के संबंध में आरपीएफ पुलिस ने डबोक थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार शहर में प्रति शनिवार राजस्थान भ्रमण के सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स उदयपुर पहुंची थी, जो शाम करीब चार बजे जैसलमेर के लिए रवाना हुई। इस दौरान उदयपुर शहर से करीब 25 किमी दूरी पर स्थित खेमली व देवाली के समीप वहां से गुजर रहे स्कूली छात्रों ने इस पर पत्थर फेंके। पत्थर की घटना से पैलेस ऑन व्हील्स के खिडक़ी का कांच भी तडक़ गया। मामला सामने आने के बाद इस संबंध में रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर जमनालाल ने डबोक पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है। इधर, रेलवे सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सितंबर से अप्रेल तक सीजन में कई बार पैलेस ऑन व्हील्स उदयपुर आती है। इस दौरान एक-दो बार बच्चों द्वारा इस रेल पर पत्थर फेंकने की घटनाएं होती रहती है।