उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय एवं ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली (आईमा) के तत्वावधान में ऑल इण्डिया साइम्युलेटेड मैनेजमेन्ट गेम्स के वेस्टर्न राउण्ड की तीन दिवसीय प्रतियोगिता विश्वविद्यालय सभागार में हुई।
पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा मैनेजमेन्ट छात्रों को शिक्षा के विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है साइम्युलेशन गेम्स द्वारा छात्रों को अपने कार्यात्मक प्रबन्ध कौशल के साथ अपनी तार्किक क्षमता, एकाउण्ट्स, सामान्य ज्ञान, निर्णय क्षमता आदि को दृढ़ करने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों की 22 टीमों ने भाग लिया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थान पर विजय प्राप्त की। इस प्रतियोगिता का नियमानुसार संचालन आईमा के डायरेक्टर नई दिल्ली से पधारे एससी त्यागी द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि पूरी प्रतियोगिता ‘‘चाणक्य’’ नामक सॉफ्टवेयर पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ स्वतः सम्पन्न होती है।
पुरस्कार वितरण समारोह में उद्बोधन में पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेण्ट प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा ने विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि किस प्रकार सीमित संसाधनों द्वारा किसी व्यवसाय का समायोजन करें। यह सीख इस प्रतियोगिता से प्रबन्धन छात्रों को प्राप्त होती है। आईमा निदेशक एस.सी. त्यागी एवं फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट कि डीन महिमा बिड़ला ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। प्रथम स्थान पर पेसिफिक विश्वविद्यालय कि टीम में शामिल दिव्या वासवानी, मोनिका सोनी, हातिम एवं खलील रहे। इसी प्रकार आदित्य, नफीसा, रीचि, एवं मनन कि टीम ने द्वितीय स्थान तथा लालसिंह चौहान, गौरव बोहरा, नवीन प्रजापत एवं भावेश जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह तीनों दल कोयम्बटूर में 1 नवम्बर को होने वाले अखिल भारतीय सेमीफाइनल में भाग लेने जायेंगे। प्रतियोगिता का अखिल भारतीय फाइनल 3 नवम्बर को कोयम्बटूर में ही होगा। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शिवोह्म सिंह एवं प्रतियोगिता का सह संयोजन नरेन्द्र चावड़ा तथा शिवानी कावड़िया द्वारा किया गया।