– शारदीय नवरात्रा कल से, निकली माता के नवरूपों की शोभायात्रा, सजे शक्तिपीठ
उदयपुर। इस वर्ष शारदीय नवरात्रा के पहले ही दिन मनोकामना पूर्ण करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जिससे जीवन में सुख-शांति और सम्पदा आने के संकेत हैं। इस बार नवरात्र का हस्त नक्षत्र में होना भी भक्तों के लिए विशेष फलदायी होगा। इधर बुधवार को नवरात्रा से एक दिन पूर्व शहर में शूलधारिणी सेना की ओर से माता के नवरूपों की शोभायात्रा निकाली गई वहीं गरबा स्थशलों पर प्रतिमा स्थारपना के बजाय तस्वी्रें स्थाइपित करने के लिए बजरंग सेना की ओर से निशुल्कश वितरण किया गया। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक नवमी और दशमी कुछ घंटों के अंतराल पर एक ही दिन में है। ऐसे में नवरात्र में नवमी को ही विजयदशमी मनाई जाएगी।
शक्तिपीठों पर रहेगी भीड़ : शहर के प्रमुख शक्तिपीठों अम्बामाता, सुखदेवी माता, आवरीमाता, कालिका माता आदि पर भी तैयारियां अंतिम दौर में रहीं। स्थानक सजाए जा चुके हैं। रंग-बिरंगी फर्रियां लगाई गई हैं वहीं रात्रि में रोशनी के लिए विशेष लाइटिंग की गई है।
घटस्थापना का मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य प्रकाश परसाई के अनुसार कलश स्थापना का विशेष मुहूर्त 5.56 से 6.30 तक, शुभ के चौघडिय़े में 6.30 से 7.55 तक रहेगा। फिर दूसरा सामान्य मुहूर्त लाभ, चल व अमृत के मुहूर्त 6.55 से दोपहर 3.25 तक रहेगा। शाम को शुभ को मुहूर्त 4.55 से 6.28 तक रहेगा।
यूं होता है मुहूर्त : ज्योतिषाचार्य ने बताया कि कोई भी संयोग बनने के पीछे ग्रह नक्षत्रों की चाल निर्भर करती है। इनके मिलन का असर जातकों के जीवन पर दिखाई पड़ता है। इस शारदीय नवरात्र में पडऩे वाला सर्वार्थ सिद्धि अमृतयोग बृहस्पतिवार, हस्तनक्षत्र, बज्रमोरा और बवकरण ग्रह व नक्षत्रों के संयोग से बन रहा है। ऐसे में बृहस्पतिवार का दिन होने से यह योग शिक्षा, लेखन, पठन-पाठन प्रतियोगिता और व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए काफी फलदायी होगा।
सजने लगे पांडाल: शहर में कई जगह गरबा व डांडिया आयोजन के लिए समितियों द्वारा आकर्षक लाइटिंग से पांडाल सजाए गए हैं। नगर के जगदीश चौक, यूनिवर्सिटी, दुर्गा नर्सरी रोड सहित कई स्थानों पर समितियों ने माताजी की प्रतिमा स्थापना के लिए पांडालों का सजना शुरू हो गया है। पांडालों में विशेष प्रकार की लाइटिंग भी की जा रही है। नौ दिन तक चलने वाले नवरात्र में गरबों की धूम रहेगी।
प्रतिमाओं की हुई बुकिंग : आयोजन को लेकर समितियों ने प्रतिमाओं की बुकिंग करा दी है। शुभ मुहूर्त में कल प्रतिमाएं लेकर स्थापित की जाएंगी। इस बार भी बजरंग सेना की ओर से तस्वीर वितरण किया जा रहा है ताकि प्रतिमाओं की बजाय तस्वीरें स्थापित कर झीलों को प्रदूषण से बचाया जा सके। दुकानों पर प्रतिमाओं व पूजन सामग्री को लेकर लोगों की भीड़ रही। विभिन्न स्थानों पर 100 रुपए से 20 हजार रुपए तक की प्रतिमाएं बिक रही हैं।
51 फीट ऊंची होगी स्थापना : शहर के सुथारवाड़ा में माता नवदुर्गा के स्थान पर हर बार की तरह इस बार ५१ फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए एक माह पूर्व ही माता का दरबार बनना शुरू हो गया था। कल दोपहर बाद माता की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। सुथारवाड़ा में नौ दिनों तक हर रोज गरबा के अलावा कई अन्य आयोजन होंगे।