जुटेंगे दुनिया भर के कंप्यूटरविद, बीस वर्षों की राज्य की पहली आईईईई की अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी राजस्थान विद्यापीठ में
उदयपुर। कंप्यूटर इंटेलीजेन्स एवं कम्युनिकेशन नेटवर्क पर मंथन हेतु दुनिया भर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, कंप्यूटर इंजिनियर, डेवलपर तथा उद्योगकर्मी 14 से 16 नवम्बर को उदयपुर के राजस्थाान विद्यापीठ में जुटेंगे। तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी विद्यापीठ, मीर लैब एवं आईईईई के तत्वाधान में होगी।
कुलपति प्रो.एस.एस.सारंगदेवोत ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले शिक्षाविद व शोधार्थी नवीन पद्धतियों पर अपने अध्ययन प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में भाग लेने हेतु इच्छुक शोधकर्ता राजस्थान विद्यापीठ वि.वि. में संपर्क कर सकते हैं अथवा संगोष्ठी की वेबसाइट www.cicn2014.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं और अपना शोधकार्य इज़ी चेयर के माध्यम से भेज सकते हैं।
इन विषयों पर होगा मंथन : नई दिल्ली के डॉ. मुनेश चन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि इस संगोष्ठी में इंटेलीजेंट सिस्टम, सॉफ्ट कंप्यूटिंग, वायरलेस सिस्टम, स्पीच प्रोसेस्सिंग, मॉडलिंग एवं सिमुलेशन, डाटा माइनिंग, ग्रिड कंप्यूटिंग, मोबाइल कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रिमोट सेंसिंग, ई-कॉमर्स, कण्ट्रोल सिस्टम, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषयों पर मंथन किया जाएगा|
यह होंगे विशेषज्ञ : राजस्थान विद्यापीठ के कंप्यूटर विभाग के निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने बताया कि इस संगोष्ठी में प्रो. जीएस तोमर, निदेशक, मीर लैब, ग्वालियर, प्रो. डीपी कोठारी, पूर्व वाइस चांसलर, वीआईटी वेल्लोर, प्रो. समीर बंधोपाध्याय, पूर्व वाईस चांसलर, वेस्ट बंगाल टेक्निकल विवि, कोलकाता, प्रो. गौरी मित्तल, गुएल्फ़ वि.वि. कनाडा, प्रो. अनु गोखले, इल्लिओंस विवि, यूएसए, प्रो. इन्द्रानी सेनगुप्ता, आईआईटी खड़गपुर, कैप्टन एस. के. ठाकुर, डीआरडीओ सहित कई अन्य विशेषग्य एवं शोधार्थी भाग लेंगे|
यहां से आएंगे प्रतिभागी : विवि के कंप्यूटर विभाग के चंद्रेश छतलानी ने बताया कि यूएसए, कनाडा, क्रेज़ रिपब्लिक, पोलैंड, हंगरी, मलेशिया, ब्रिटेन, कोरिया, जापान, ताइवान, सहित अन्य कई देशों तथा ग्वालियर, पूना, बडौ़दा, इंदौर, मसूरी, देहली, अलीगढ़, कलकत्ता, सिकंदराबाद, कोटा, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, मेरठ, मुंबई, नासिक, भोपाल, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे|