उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित गरबा महोत्सव में एसएस इंजिनियरिंग कॉलेज एंव पेसिफिक विश्वविद्यालय में अध्ययरनरत डेढ़ सौ से अधिक युवतियों एव 500 से अधिक विभिन्न रोटरी क्लबों के सदस्यों ने पारम्परिक, गुजराती एंव राजस्थानी वेशभूषा में गरबा कर सभी को रोमांचित कर दिया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि गरबा महोत्सव में गुजरात, कश्मीर सहित अनेक राज्यों की कुछ युवतियां ऐसी भी थी जिन्होंने ने पहली बार डांडिया हाथ में लेकर गरबा नृत्य किया। इस महोत्सव में रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मींरा, रोटरी क्लब मेवाड़, रोटरी क्लब एलिट, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब कोरपोरेट व रोटरी क्लब उदय के सदस्यों ने इसमें भाग लिया। क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि ऐसे आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य सभी रोटरी क्लबों के बीच आपसी समन्वय व मेलजोल बढ़ाना है। इस आयोजन में अन्य धर्मों की लड़कियों ने भी भाग लिया।
पारंपरिक परिधानों में पहुंचे युवा
स्टार इवेन्ट एण्ड म्यूजिक आर्गेनाईजेशन एण्ड मेघना वॉक्स इवेन्ट एण्ड साउण्ड की ओर से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सांवलिया गार्डन में आयोजित किये जा रहे गरबा उत्सव में गरबा के परिधानों में युवक-युवतियों ने डांडिया खनकाते बड़़ौदा के आर्केस्ट्रा पर हुए जबरदस्त पर डांडिया रास किया। स्टार इवेन्ट के तिलकेश आमेटा ने बताया कि रंग-बिरंगी लाइटों एवं ऊंचे साउण्ड सिस्टम के बीच हर गरबा प्रेमी अपने आपको खेलने से रोक नहीं पा रहा है। अब धीरे-धीरे गरबा परवान चढ़ता जा रहा है। युवक-युवतियों के बीच बेस्ट डे्रस व बेस्ट गरबा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेताओं को पुरूस्कृत किया जा रहा है।