ब्राह्मणों से द्वेषतापूर्ण व्यवहार का आरोप
उदयपुर। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि आज नगर निगम की महापौर रजनी डांगी के विरोध में एकत्र हुए और जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज समिति के बैनर तले सभी दलों के ब्राह्मणजनों का आरोप है कि दो वर्ष पूर्व वल्लभाचार्य पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए महापौर ने आश्वस्त किया था। स्वीकृति भी मिल गई लेकिन इसके बावजूद महापौर ने जान-बूझकर पक्षपात करते हुए निर्माण नहीं कराया।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पूर्व निगम की बोर्ड बैठक में भी नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली एवं भाजपा नेता अर्चना शर्मा ने भी उक्त मांग को लेकर आवाज मुखर की थी। भगवानश्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति राजस्थान के महासचिव के.के.शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, चाणक्य परिवार के नटवरलाल शर्मा, एवं विप्र फाउण्डेशन के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि पार्क में भगवान परशुराम की मूर्ति लगी है। यहां सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया हुआ है जिसे बोर्ड ने भी सहमति दे रखी है।
प्रस्ताव पास किये हुए आज तकरीबन दो वर्ष व्यतीत हो चुके हैं किन्तु नगर निगम बोर्ड की मेयर रजनी डांगी एवं उदयपुर विधायक गुलाबचन्द कटारिया के कथित जातिगत द्वेषता व हठधर्मिता की वजह से निर्माण कार्य को प्रारंभ ही नहीं होने दिया गया। इस अवसर पर हरिश आर्य, चन्द्रशेखर परसाई, सत्यनारायण पालीवाल, एड. चन्द्रकिरण शाकद्वीपीय, त्रिभुवननाथ पुरोहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।