डांडिया सहित पारंपरिक गरबा का ले रहे हैं आनंद
उदयपुर। नवरात्रि महोत्सव के छठे दिन गरबा पांडालों में रंगत जम पड़ी। शाम ढलते ही हर कोई युवा गरबा महोत्सव के पास तलाशते दिखा तो कोई परंपरागत पोशाक में तैयार होकर पहुंचता दिखा। शहर के सांवरिया गार्डन, सेक्टपर 4, रोटरी बजाज भवन, रॉयल राजविलास गार्डन, सुथारवाड़ा, सत्यम शिवम सुंदरम सहित शहर के कई स्थानों पर गरबा आयोजन हो रहे हैं।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में नवरात्रि महोत्सव के तहत आयोजित किये जा गरबा में कल महिलाएं गुलाबी ड्रेस कोड में गरबा करते हुए खूब जमी। क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि गरबा में रोटरी क्लब उदयपुर के साथ-साथ रोटरी क्लब मेवाड़़ के सदस्य एंव सदस्याओं ने प्रारम्भ में मां अंबा की आरती की। तत्पश्चात डीजे साउण्ड पर गरबा के गीतों पर डाडिंयो के साथ नृत्य कर माहौल में समां बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न रंगों के डे्रस कोड पर महिलाएं गरबा कर रही है। इस अवसर पर सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, महेन्द्र टाया, यू.एस. चौहान ,पदम दुगड़, मानिक नाहर, रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा,पी.एल.पुजारी,राकेश माहेश्वरी, रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता, सचिव चन्द्र प्रकाश जैन, डॉ. अरूण बापना, साधना मेहता, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
लाइव आर्केस्ट्रा पर जमी रंगत
विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सांवलिया गार्डंन में स्टार इवेन्ट एण्ड म्यूजिक आर्गेनाईजेशन एण्ड मेघना वॉक्स इवेन्ट एण्ड साउण्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे गरबा उत्सव में बड़ौदा के समन्वय ग्रुप के लाइव आर्केस्ट्रा पर अब धीरे-धीरे रंगत जमती जा रही है। श्रद्धालु भी माता के गीतों पर अपने आप को नाचने से नहीं रोक पा रहे हैं। स्टार इवेन्ट के तिलकेश आमेटा ने बताया कि नवरात्रि के दिन जैसे जैसे बीतते जा रहे है वैसे-वैसे गरबा अपने परवान पर चढ़ता जा रही है। मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन मीणा, देहात भाजपा जिलाध्यक्ष तखतसिंह, अमृत मेनारिया, किसान मोर्चा के अध्यक्ष रमेश चौधरी ने बतौर विशिष्टा अतिथि माता की पूजा-अर्चना की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत बेस्ट कपल के रूप में हर्ष-पूजा वैष्णव, बेस्ट डांस के रूप में आयशा राजपूत तथा बेस्ट ड्रेस में ललिता जोशी विजेता रही।
सेक्टर 4 में गरबा में झूमे युवक-युवतियां
नवरात्रि में हो रहे गरबा आयोजनों के तहत सेक्टर 4 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी गरबा एवं डांडिया का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। मनोहरसिंह महाराज के सान्निध्य में जय अम्बे चामुंडा मां ट्रस्ट के बैनर तले हो रहे गरबा आयोजन में न सिर्फ आसपास के क्षेत्रवासी बल्कि महाराज के भक्त भी दूर दूर से पहुंच रहे हैं। ट्रस्ट के मनीष जैन ने बताया कि नियमित रूप से मां की आरती के बाद गरबा शुरू होता है जिसमें दूर-दूर से यहां आए महाराज के भक्त अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं।
महावीर पब्लिक सैकण्डरी स्कूल व महावीर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के तत्वावधान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था प्रधान डॉ. हिम्मतलाल वया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि विजेन्द्र चुण्डावत एवं दिनेश जैन थे। विद्यार्थियों एवं प्रषिक्षणार्थियों द्वारा पारम्परिक वेषभूषा में ड़ंाडिया नृत्य किया गया।