गीतांजलि में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आरंभ
उदयपुर। गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में मनोचिकित्सा विभाग के तत्वापवधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह शनिवार से आरंभ हुआ। पहले दिन गीतांजलि हॉस्पिटल में मनोरोग से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई गई।
गीतांजलि यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल एवं गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एफएस मेहता ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मनोरोग विभागाध्यक्ष डॉ. डीएम माथुर ने बताया कि इसका उद्देश्य मानसिक रोगों के प्रति ध्यान आकर्षित करना व मानसिक रोगों के बारे में लोगों को जागरूकता प्रदान करना है। साथ ही डॉ. डीएम माथुर ने लोगों को मानसिक बीमारियों जैसे डिप्रेशन, सिजोफ्रेनिया, बाईपोलर इत्यादि की जानकारी दी।
मनोरोग चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र जीनगर ने बताया कि गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में विश्व मानसिक स्वास्थय सप्ताह के तहत सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। रविवार को सीनियर सिटीजन जागरूकता कार्यक्रम गीतांजलि ऑडिटोरियम में होगा। कार्यक्रम में वृद्ध लोगों को वृ़द्धावस्था में होने वाली मानसिक बीमारियों व उनके उपायों की जानकारी दी जाएगी। 7 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य रैली होगी। यह रैली सुबह 9 बजे सूचना केन्द्र से प्रारम्भ होकर कलक्ट्रेट पहुंचेगी। रैली से डिप्रेशन, नशा मुक्ति, सीजोफ्रेनिया के बारे में लोगों को जागरूकता प्रदान की जाएगी। 8 अक्टूबर को मानसिक रोग एवं इसकी अवधारणाएं विषय पर संगोष्ठी होगी। इसमें गीतांजली हॉस्पिटल की शिक्षक, चिकित्सक व पीजी के विद्यार्थी भाग लेंगे। डॉ. डीएम माथुर व डॉ. जितेन्द्र जीनगर मुख्य वक्ता होंगे। 9 अक्टूबर को मनवाखेड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को बच्चों में होने वाली मानसिक बीमारियों की जानकारी दी जाएगी। 10 अक्टूबर को मानसिक रोग न्याय की परिधि में… कार्यक्रम होगा। अध्यक्षता न्यायाधीश रामचन्द्र सिंह झाला करेंगे।