राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों की बैठक
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के समस्त संघटकों के विभागाध्यक्षों की हुई बैठक में कुलपति प्रो. एसएस सारंगदवोत ने अध्यनक्षता करते हुए कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग की स्थिति को सुधारते हुए क्वालिटी एज्यूकेशन की ओर अधिक से अधिक ध्यान दें।
रिसर्च और शोध कार्यों पर हो फोकस : प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष रिसर्च और शोध कार्यों पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करें तथा क्वालिटी एज्यूकेशन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में आने वाले किसी भी विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ में आने वाला विद्यार्थी यहां से अच्छी सीख लेकर जाये इसका भी पूरा प्रयास किया जाना चाहिए।
शॉर्ट टर्म व लघु उद्योग कोर्स का संचालन : कुलपति प्रो. एसएस सारंगदवोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनभारती केन्द्रों पर शॉर्ट टर्म कोर्सेस के अन्तर्गत प्रजनन , स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, जननी स्वास्थ्य, संक्रमण से बचाव, प्राथमिक उपचार पर आधारित कोर्स साथ ही लघु उद्योगों में चॉक निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, चूल्हा निर्माण, कागज व कपडे़ की थैलियां बनाना, घरेलू उपकरणों की मरम्मत तथा ब्यूटी पार्लर कोर्स, सिलाई प्रशिक्षण आदि शामिल हैं।
छह माह का रिपोर्ट कार्ड तैयार करें : उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष विभाग का आगामी छह माह का रिपोर्ट कार्ड तैयार करे तथा उसी के अनुरूप कार्य सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभाग की एक रिसर्च पुस्तक सम्पादित कर उसे प्रकाशित करवावें। उन्होने कहा कि सभी विभाग विद्यापीठ के जनभारती केन्द्रों से जुड़कर आमंत्रित कार्यक्रम तथा प्रोजेक्ट तैयार करें।
ये रहे मौजूद : बैठक में पीठ स्थविर एवं उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य प्रो. एस.के. मिश्रा, निदेशक प्रो. एनएस राव, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. शशि चितौड़ा, डॉ. अलकनन्दा, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. राजन सूद, डॉ. निलम कोशिक, डॉ. मलय पानेरी, प्रो. एलआर पटेल, प्रो. सुनिता सिंह, डॉ. मुक्ता शर्मा डॉ. धीरज जोशी, डॉ. कौशल नागदा, डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा, हीरालाल चौबीसा, सहित विद्यापीठ समस्त डीन एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।