पुलिस की हुई परेड, एक वृद्ध हिरासत में
उदयपुर। पुलिस कंट्रोल रूम पर आज सुबह साढ़े 11 बजे एक शराबी ने उदियापोल क्षेत्र में उस पर फायरिंग होने की सूचना दी। इस पर सूरजपोल पुलिस को सूचना दी गई। डिप्टी गोवर्धनलाल और थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर एक वृद्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह साढ़े 11 बजे कंट्रोल रूम पर एक युवक ने फोन करके उदियापोल क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा उस पर पिस्टल से फायर करने की सूचना दी। इस पर डिप्टी गोवर्धन लाल, सूरजपोल थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा सहित जाब्ता उदियापोल पहुंचा, लेकिन वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई। इस पर पुलिस ने कंट्रोल रूम पर आए कॉल के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो एक वृद्ध ने रिसीव किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, तो उसने बताया कि वह साढ़े 11 बजे उदियापोल किसी काम से गया था, जहां दो शराबी युवक मिले, जिन्होंने जरूरी कॉल करने की बात करते हुए उसका मोबाइल लिया। इसके बाद उसे यह जानकारी नहीं है कि उन्होंने कॉल किसको किया। वृद्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं पुलिस दोनों युवकों की भी तलाश कर रही है।